T-20 वर्ल्डकप 2024: अफगानिस्तान Vs साउथ अफ्रीका
T-20 वर्ल्डकप 2024 का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है। इस मैच में उसने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 10 विकेट पर 56 रन बनाए। इस स्कोर पर ऑलआउट होना T-20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल के मैच में किसी भी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवरों में एक विकेट पर 60 रन बनाए और मैच जीत लिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2014 में वह सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। वहीं 2009 में भी साउथ अफ्रीकन टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी।
स्कोर कार्ड-
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया, मार्को जैनसन बने प्लेयर ऑफ द मैच
अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवरों में 56 रन ही बना सकी, ओमारजई ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए
गेंदबाजी- फजलक फारुकी ने 1 विकेट लिया
साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवरों में जीता मैच, 1 विकेट पर बनाए 60 रन
गेंदबाजी- मार्को जैनसन और तबरेज शम्सी ने 3-3, रबाडा और नोर्जे को 2-2 विकेट मिले
ये भी पढ़ें- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव की नई पारी !, चुने गए प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया, सेमीफाइनल में होगी इंग्लैंड से भिड़ंत