नेटफ्लिक्स देखने का शौक रखने वालों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि Netflix पर जल्द ही कॉन्टेंट देखना फ्री हो सकता है। ये फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल ठीक यूट्यूब की तरह ही काम करेगा। नेटफ्लिक्स ग्राहकों को फ्री में कंटेंट देखने की सुविधा ऑफर करेगा लेकिन इसके लिए शर्त ये होगी कि यूजर्स को कंटेंट के बीच में एड्स भी देखने होंगे।
बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कोई भी कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसका सबसे सस्ता प्लान 149 रुपए का है। हालांकि, इस प्लान में केवल फोन पर SD कंटेंट देखने को मिलते हैं। लेकिन जल्द ही कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर फ्री में कंटेंट दिखा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए अपनी कंटेंट लाइब्रेरी का फ्री में एक्सेस दे सकता है। इसके लिए नेटफ्लिक्स फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च कर सकता है।
कब हो सकता है लॉन्च ?
रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स अपने ऐडवर्टाइजिंग टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को डेवलप कर रहा है, जिसे साल 2025 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसको लेकर हाल ही में घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि यूजर उसके ऐड सपोर्टेड टियर से कनेक्ट हो रहे हैं। इसी वजह से नेटफ्लिक्स के ग्लेबल एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़कर 4 करोड़ हो गई है, जो कि एक साल पहले तक सिर्फ 50 लाख थी।
नेटफ्लिक्स ने अभी तक इस फ्री सब्सक्रिप्शन एड सपोर्टेड प्लान के बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। अगर भारत में नेटफ्लिक्स फ्री हो गया तो बड़े स्तर पर लोग प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे. भारत में अभी नेटफ्लिक्स के सबसे सस्ते मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपये है। नेटफ्लिक्स के प्रीमियम मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत 649 रुपये तक है।