जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसके विदेशी होने की संभावना जताई जा रही है। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार 11 और 12 जून को पहाड़ी जिले में हुए आतंकी हमलों के बाद से सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ पुलिस का तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी था। इस दौरान बुधवार की सुबह गंदोह के बजाद गांव में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख उनपर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर हो गया।
ये भी पढ़ें- बदायूं में युवती का धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह !, आरोपी अजीम और उसके परिजनों पर केस दर्ज
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान
डोडा के छत्तरगला और गंदोह में 11 और 12 जून को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की चौकियों पर दो हमले किए थे। इन हमलों में 6 जवान घायल हो गए थे। अधिकारियों के मुताबिक डोडा में छिपे आतंकियों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया है। इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तलाशी ली जा रही है।
बुधवार की सुबह जवानों पर हुई थी फायरिंग
सुबह गंदोह के बजर सिन्नू इलाके में आतंकियों का एक दल देखा गया था। सुरक्षाबलों ने तुरंत सिन्नू का रुख किया। आतंकियों ने जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख उन पर फायरिंग की और वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन मुस्तैद भारतीय जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और इसके साथ ही वहां मुठभेड़ शुरू हो गई।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर की गई थी बैठक
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए थे। वहीं महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकी घटनाओं के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।