बाबर कादरी हत्याकांड में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीनियर एडवोकेट और अलगाववादी नेता मियां कयूम को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने मंगलवार को मियां कयूम को अरेस्ट किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कई कार्यकालों तक अपनी सेवाएं दे चुके मियां कयूम को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत तिहाड़ जेल में रखा गया था। वो 4 अगस्त, 2019 से अगस्त 2020 तक हिरासत में थे।
ये भी पढ़ें- पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामले में बॉम्बे HC का बड़ा आदेश, नाबालिग किशोर आरोपी को दी जमानत
24 सितंबर 2020 को बाबर कादरी की हुई थी हत्या
बता दें कि बाबर कादरी की 24 सितंबर 2020 को श्रीनगर में उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने अपनी हत्या से तीन दिन पहले जान को खतरा होने की बात कही थी। वो मियां कयूम की आलोचना के लिए जाने जाते थे। 24 अगस्त, 2022 को, श्रीनगर पुलिस ने कादरी की हत्या की जांच के सिलसिले में कयूम सहित 3 वकीलों के आवासों पर छापेमारी की थी।