छत्तीसगढ़- नक्सली हमले के दौरान रविवार को CRPC जवान शैलेंद्र शहीद हो गए थे। शैलेंद्र सुकमा में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आइईडी की चपेट में आ गए थे। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गाँव लाया गया। जहां एक तरफ जहां परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था। तो दूसरी तरफ गांव के लाल की शहादत पर सभी ग्रामीणों की आखें भर आई। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे। आज मंगलवार सुबह करीब 7 बजे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व DM राकेश कुमार सिंह शहीद के घर पहुंचे।
उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार आप के दुखों में आपके साथ खड़ी है। कैबिनेट मंत्री ने सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली 50 लाख की आर्थिक सहायता राशि की चेक शहीद की पत्नी व मां को सौंपे। शहीद की पत्नी कोमल को 35 और मां बिजमा के नाम 15 लाख रुपए के चेक दिए गए। साथ ही राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी नौकरी के लिए पत्नी के नाम पर परिवार में सहमति बनी।
8 वर्ष पहले हुआ था CRPF में चयन-
28 वर्षीय शैलेंद्र का 8 वर्ष पहले CRPF में चयन हुआ था। छत्तीसगढ़ के सुकमा जनपद में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आइईडी की चपेट में आकर वे देश के लिए शहीद हो गए। बड़े भाई नीरज की पत्नी काजल के अनुसार गुरुवार को शैलेंद्र ने फोन पर बात की थी। मां से भी उसकी खूब सारी बातें हुई। शैलेंद्र ने कहा था कि जल्द वो छुट्टी लेकर घर आएगा। लेकिन क्या पता था कि इतनी जल्दी वो जिंदगी से ही हमेशा के लिए छुट्टी ले लेगा। शैलेंद्र के बलिदान होने की सूचना पर चचेरा भाई राहुल गश खाकर गिर पड़ा। वहीं मां बिजमा बार-बार बरामदे से उठकर बाहर निकलकर भागती रही। वो छाती पीटते हुए कह रही थीं, कैसे पाल पोसकर बड़ा किया और आज अचानक ये क्या हो गया।
3 माह पहले हुई थी शादी-
7 मार्च को सचेंडी के पिट्टापुर की रहने वाली कोमल से शैलेंद्र की शादी हुई थी। अभी तक कोमल के हाथों की मेहंदी तक नहीं छूटी थी कि उसके मांग का सिंदूर उजड़ गया। कोमल चौथी के बाद मायके चली गई थी और शैलेंद्र शादी की छुट्टियां समाप्त होते ही नौकरी पर चला गया था। कोमल को जैसे ही अपने पति के बलिदान होने की खबर मिली वह बदहवास हालत में वह गांव पहुंची। कोमल ने बताया कि घटना के करीब आधा पौन घंटे पहले ही उसकी वीडियो कॉल पर पति से बात हुई थी। वह बेहद खुश दिखाई पड़ रहे थे। बताया था कि काम से निकलना है, इसके बाद उन्हें पति के बलिदान होने की खबर मिली।
यह भी पढ़ें:- NDA ने ओम बिरला तो विपक्ष ने सांसद के सुरेश को बनाया स्पीकर पद का प्रत्याशी, 26 जून को होगा मतदान!