उत्तर प्रदेश में मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यूपी के 9 जिलों में अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटे में मॉनसून कभी भी यूपी में दस्तक दे सकता है।
ये भी पढ़ें- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- कांग्रेस के चेहरे तो बदले लेकिन चरित्र 1975 वाला ही है!
यूपी के 9 इन जिलों में आंधी और बारिश की संभावना
कानपुर की चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, जालौन, इटावा, मैनपुरी और हरदोई में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने और बारिश होने की संभावना जताई है।
28 जून तक तेज हवाओं के साथ चल सकती है धूल भरी आंधी
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 28 जून तक तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान गरज और चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित कर रही है। दिन में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं रात में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा रात का मौसम ?
मौसम विभाग के मुताबिक रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा रात में 68 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
सोमवार को यूपी में कुछ जगहों पर हुई थी हल्की-फुल्की बारिश
इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की फुल्की बारिश हुई थी। लखनऊ में 7.1 मिमी, वाराणसी में 14 मिमी से अधिक और अलीगढ़ में 10.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं बाराबंकी, गोरखपुर, बहराइच, फतेहगढ़, बरेली, मेरठ और आगरा समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिली।