अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचते हुए ‘सुपर 8’ के मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब 27 जून को फाइनल में पहुंचने के लिए उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। भारतीय टीम भी इसी दिन फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगी।
इंग्लैंड की टीम ने सबसे पहले अंतिम चार में अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह हासिल की थी। वहीं भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया और अब अफगानिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम हो गई है।
T-20 वर्ल्डकप 2024: अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश
बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराया, प्लेयर ऑफ द मैच बने नवीन उल हक
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 115 रन बनाए, गुरबाज ने 55 गेंदों में 43 रन बनाए
गेंदबाजी- नवीन उल हक, राशिद खान को 4-4 विकेट, फारुकी और नैब को 1-1 विकेट मिला
बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवरों में 105 रन ही बना सकी, लिटन दास ने 49 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए
गेंदबाजी- रिशद हुसैन ने 3, तस्कीन अहमद-मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिए
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया, सेमीफाइनल में होगी इंग्लैंड से भिड़ंत
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री, वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया