अमेरिका की जासूसी के आरोपों में जेल में बंद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे मंगलवार को 5 साल बाद लंदन की जेल से रिहा हुए। उन्होंने अमेरिकी सरकार के साथ समझौते के तहत जासूसी की बात स्वीकारी है।
ये भी पढ़ें- प बंगाल से गिरफ्तार आतंकी हबीबुल्लाह को 14 दिन की हिरासत, बांग्लादेशी टेररिस्ट ग्रुप से था कनेक्शन
दोष स्वीकार करने के लिए सहमत हुए
यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार, 52 वर्षीय जूलियन असांजे अमेरिकी अदालत में अपनी आजादी के बदले में सैन्य रहस्यों को उजागर करने का दोष स्वीकार करने के लिए सहमत हो गए हैं। अमेरिका के मारियाना द्वीप समूह की अदालत में दायर किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, असांजे राष्ट्रीय रक्षा जानकारी प्राप्त करने और प्रसारित करने की साजिश के मामले में दोषी ठहराए जाएंगे।
असांजे ने अमेरिका के साथ जो समझौता किया है, उसके तहत वे बुधवार को अमेरिका की साइपन कोर्ट में पेश होंगे। यहां वे अमेरिका के खुफिया दस्तावेजों को हासिल करने के लिए साजिश रचने के आरोप को स्वीकार करेंगे। आरोप मानने के बाद असांजे को 62 महीने (5 साल 2 महीने) जेल की सजा सुनाई जाएगी, जो वे पहले ही पूरी कर चुके हैं। जूलियन असांजे अब तक ब्रिटिश जेल में 1901 दिन की सजा काट चुके हैं।
विकीलीक्स ने असांजे के फ्लाइट में सवार होने का वीडियो किया साझा
अमेरिका से किए गए समझौते के बाद उन्हें ब्रिटेन की हाई-सिक्योरिटी जेल बेलमार्श से सोमवार को रिहा कर दिया गया है। यहां से वे सीधे अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। विकीलीक्स ने लंदन के स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर जूलियन असांजे के फ्लाइट में सवार होने का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।
विकीलीक्स ने मंगलवार की सुबह सूचित किया है कि “जूलियन असांजे आजाद हैं और उन्होंने ब्रिटेन छोड़ दिया है।” असांजे पर जासूसी के 17 आरोप और उनकी वेबसाइट पर अमेरिकी दस्तावेजों के प्रकाशन को लेकर कंप्यूटर के दुरुपयोग का एक आरोप था।
ऑस्ट्रेलियाई मूल के असांजे ने सात साल तक लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने के बाद पिछले पांच साल ब्रिटेन की जेल में बिताए। अमेरिकी अधिकारी चाहते थे कि असांजे को विकीलीक्स पर हजारों गोपनीय दस्तावेजों को प्रकाशित करके लोगों का जीवन खतरे में डालने के लिए मुकदमे का सामना करना पड़े, जबकि बचाव पक्ष के वकीलों ने दलील दी कि असांजे के खिलाफ मामला राजनीति से प्रेरित है।