नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे जेपी नड्डा को पार्टी की ओर से एक और दायित्व मिली है। अब वह राज्यसभा में नेता सदन की भूमिका में दिखेंगे। इसके पहले राज्यसभा में नेता सदन की जिम्मेदारी पीयूष गोयल निभा रहे थे। लेकिन, अब वह लोकसभा सदस्य चुने गए हैं। जिसके चलते राज्यसभा में नेता सदन की जिम्मेदारी जेपी नड्डा को दी गई है।
बता दें कि वर्तमान में जेपी नड्डा के पास 3 बड़ी जिम्मेदारियां हैं। वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, भाजपा अध्यक्ष व अब राज्यसभा में नेता सदन हैं। हालांकि 30 जून को नड्डा का बीजेपी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसको देखते हुए भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन चल रहा है। नड्डा अब मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके हैं, तो यह तय माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी दूसरे वरिष्ठ नेता को सौंपी जा सकती है।
नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा पत्र
तमिलनाडु में जहरीली शराब कांड से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 156 लोगों का इलाज जारी है। अवैध शराब से हुई मौतों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है। जेपी नड्डा ने पत्र लिखकर कांग्रेस पर निशान साधा है। उन्होंने इस मामले पर कांग्रेस से चुप्पी तोड़ने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में जहरीली शराब से मौत का मामला, जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को लिखा पत्र!
नड्डा ने पत्र में लिखा है कि इस मामले में इंडी गठबंधन को डीएमके की सरकार को CBI जांच की मांग करते हुए संबंधित मंत्री से इस्तीफे की मांग करनी चाहिए। नड्डा ने लिखा कि मैं हैरान हूं! कि जब इतनी बड़ी आपदा हुई है, तो आपके नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ने इस पर चुप्पी साध रखी है। इस समय, भाजपा और पूरा देश मांग करता है कि कांग्रेस द्रमुक-इंडी गठबंधन CBI जांच कराने के लिए तमिलनाडु सरकार पर दवाब डालें। तमिलनाडु के मंत्री मुथुस्वामी को मंत्री पद से तत्काल हटाया जाना चाहिए।