Jaunpur News- उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर की गोमती नदी में अचानक से मछलियों के मरने का मामला सामने आया है। मछलियों के मरने की खबर फैलने के बाद से लोग इन मरी हुई मछलियों को लूटने की होड़ मची हुई है। इस मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर नदियों के अस्तित्व के साथ कोई छेड़छाड़ की गई है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण का गठन, सीएम योगी बोले- विकास कार्यों में आम आदमी को न हो परेशानी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोमती नदी के पानी में कारखानों से निकले दूषित जल और अपशिष्ट पदार्थ गिर रहा है। जिनकी वजह से मछलियां मर गई हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी-बड़ी फैक्ट्री से जहरीला पानी नदी में छोड़ा गया है, जिसकी वजह से अचानक से मछलियां मरने लगी। लोगों का कहना तो यह भी है कि प्रकृति के साथ मानव छेड़छाड़ से नदी का संतुलन बिगड़ गया है, जिसके कारण से मछलियां मरने लगी हैं। ऐसे में सोचने वाली बात यह कि अगर विषैले पानी से मरी मछिलयां मरी हैं, तो इन मरी हुई को खाने के बाद उन इन्सानों का क्या होगा, जो मछलियों को लूट कर ले गए हैं।
यह भी पढ़ें- सावधान! बच्चा चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली से तस्करी कर यूपी-बिहार में बेचते थे आरोपी, 3 गिरफ्तार
इस मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड का कहना है कि, इस घटना की जानकारी मीडिया से ही मिली है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर नदियों के अस्तित्व के साथ कोई छेड़छाड़ की गई है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिंचाई और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। अगर मछलियों की मौत का कारण अगर दूषित पानी है, तो कारखानों को चिह्नित कर सख्य कार्रवाई की जाएगी।