जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मौके से हथियार और अन्य सामग्री के साथ शव भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के समूह को चुनौती दी थी और उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग की थी। इस ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए थे, लेकिन उनके शव तुरंत नहीं मिल सके थे, क्योंकि ये इलाका एलओसी के करीब था। इन दोनों आतंकियों के शव 23 जून को बरामद कर लिए गए थे।
ये भी पढ़ें- प बंगाल से गिरफ्तार आतंकी हबीबुल्लाह को 14 दिन की हिरासत, बांग्लादेशी टेररिस्ट ग्रुप से था कनेक्शन
जम्मू-कश्मीर में चल रहा है एंटी टेरर ऑपरेशन
दरअसल सुरक्षा बलों की टीम पूरे जम्मू-कश्मीर में एंटी टेरर ऑपरेशन चला रहे हैं। पिछले दो हफ्ते में अलग-अलग मुठभेड़ों में आधा दर्जन से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं।
सोपोर में भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के सोपोर में 19 जून को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की फायरिंग में 2 आतंकी ढेर हुए थे।
रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुआ था आतंकी हमला
बीती 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को लेकर वैष्णो देवी जा रही बस पर हमला कर दिया था। ड्राइवर को आतंकियों की गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी। इस आतंकी हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के दिए थे निर्देश
इसके बाद अगले दो दिनों तक जम्मू में सिलसिलेवार कई आतंकी हमले हुए थे। इन हमलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था। उन्होंने अधिकारियों को आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।