Gorakhpur News- गोरखपुर जिले में गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने के लिए राप्तीनगर आवासीय योजना चलाई जा रही है। जिसमें लोगों को प्लॉट्स और फ्लैट दिए जाएंगे। विकास प्राधिकरण ने इनकी कीमत भी निर्धारित कर दी है। अब इसके आवंटन के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण आवेदन निकालने जा रहा है। इस योजना का शिलान्यास मार्च 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के विकास के लिए दिल्ली में होगी बीजेपी पार्टी की बैठक, महत्वपूर्ण कार्यों को लिए जाएंगे निर्णय
यूपी के गोरखपुर में घर की चाहत रखने वालों के लिए योगी सरकार ने राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना की शुरुआत की है। जिसमें करीब 1300 आवासीय प्लाॅट है। इस योजना में सबसे अधिक HIG यानी की उच्च आय वर्ग के प्लॉट बनाए गए हैं। इन प्लॉटों की संख्या करीब 902 है। LIG के 184 और MIG के 213 आवासीय भूखंड बनाए हैं। इसके अलावा छह ग्रुप हाउसिंग के लिए भूखंड निर्धारित किया गया है। जिसमें निम्न और लोअर इनकम ग्रुप के फ्लैट्स बनेंगे, जो EWS और LIG के होंगे। इस योजना में 46 वाणिज्यिक भूखंड और स्कूल के लिए दो, हॉस्टल के लिए चार, क्लीनिक के लिए पांच और अस्पताल के लिए दो भूखंड उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें- बसपा संगठन में आकाश आनंद की वापसी, कैसे पिघला मायावती का दिल? यह है बड़ी वजह!
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह के अनुसार राप्ती नगर आवासीय और स्पोर्ट सिटी योजना की लांचिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसका शिलान्यास मार्च 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों करा दिया गया था। बहुत जल्द आवंटन के लिए आवेदन निकाले जाने की प्रक्रिया भी शुरु होने वाली है। जिसके लिए सबसे जरुरी भूखंडों का मूल्य निर्धारण था। उन्होंने बताया कि महीने के अंत तक रेरा से पंजीकरण का नंबर भी मिल जाएगा। 207 एकड़ में विकसित होने वाली इस योजना में 174 एकड़ आवासीय और 33 एकड़ स्पोर्ट्स सिटी के लिए आवंटित की गई है।