Ayodhya News- अयोध्या में श्री रामलला के विग्रह रूप की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार अबतक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ 75 लाख से अधिक पहुंच गई है। चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि, इस महीने के अंत तक यह संख्या 2 करोड़ पार हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी सहित NDA के इन नेताओं ने लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, देखें तस्वीरें…!
बताते चलें कि प्राण-प्रतिष्ठा के 5 महीने पूरे हो चुके हैं। राम मंदिर निर्माण का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा और मंदिर के परकोटे को मार्च 2025 तक पूरा करने के लक्ष्य रखा गया है। समीक्षा के लिए मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक हुई। पहले दिन रविवार को चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा और निर्माण कंपनी एलएंडटी के इंजीनियरों के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें- वाराणसी के धार्मिक स्थलों को संरक्षित करेगी योगी सरकार, जैन व बुद्ध समुदाय के मंदिरों का होगा जीर्णोद्वार
मंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्माण कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया गया है। श्रद्धालुओं के दर्शन व्यवस्था को लेकर भी मंथन किया, तो वहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से संचालित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के निर्माण कार्य को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। सरयू तट पर स्थित संग्रहालय में रामचरितमानस सहित राम मंदिर के प्राचीन अवशेष और रखे गए। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर का प्रथम तल, जो निर्माणाधीन है वह जुलाई के अंत तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद दूसरे तल के लिए निर्माण कार्य शुरु होगा। जोकि दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। जुलाई 2025 तक परिसर में सप्त मंदिर का निर्माण और अन्य भवनों का निर्माण भी पूर्ण हो जाएगा।