T-20 वर्ल्डकप के सुपर-8 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज अब इस विश्वकप से बाहर हो गया है। सुपर-8 के ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें तय हो गईं हैं। इनमें साउथ अफ्रीका ने टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया, जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही।
T-20 वर्ल्डकप 2024: वेस्टइंडीज Vs साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया, प्लेयर ऑफ द मैच बने तबरेज शम्सी
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 135 रन बनाए, रोस्टन चेज ने 42 गेंदों में 52 रन बनाए
गेंदबाजी- रोस्टन चेज ने 3, रसेल और जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए
साउथ अफ्रीका ने 16.1 ओवरों में हासिल की जीत, 7 विकेट पर 124 रन बनाए, स्टब्स ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए
गेंदबाजी- शम्सी ने 3, जैनसन-मारक्रम-केशव महाराज-रबाडा को 1-1 विकेट मिला
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: सुपर-8 के मुकाबले में इंग्लैंड ने यूएसए को 10 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- T-20 वर्ल्डकप 2024: सुपर-8 के मुकाबले में भारत की जीत, बांग्लादेश को 50 रन से हराया