Lucknow News- इंटरनेशनल बैंडमिंटन लेवल वन के टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने 14 पदक हासिल किए हैं। पदक जीतने वालों में से एक उत्तर प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई भी शामिल हैं। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है।
बताते चलें कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में 4 देशों के पैरा-बैंडमिंटन इंटरनेशनल लेवल-वन का टूर्नामेंट आयोजित किया गया। 19 से 23 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने 14 पदक हासिल किए। जिसमें उत्तर प्रदेश के सचिव खेल और युवा कल्याण सुहास एलवाई ने रजत पदक हासिल किया है। ओलंपिक में कांस्य पदक और एशियाड में स्वर्ण पदक विजेता सुहास एलवाई अगले महीने आयोजित किए जाने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारी में लगे हुए हैं। जहां वे भारतीय पैरा-बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनसे पदक की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें- रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला, अबतक 15 से ज्यादा की मौत, 6 आतंकी ढेर
कोच गौरव खन्ना ने बताया कि, भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 3 गोल्ड, 7 सिलवर और 4 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। ओलंपिक प्रतियोगिता को लेकर भी हमारी टीम शानदार तैयारी कर रही है। भारतीय टीम ने एथलीट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व स्तर पर नाम रौशन किया है। उत्तर प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है।
इन खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक
निथ्या श्री सुमाथिसिवन, थुलासिमथि मुरुगेसन और सुब्रजीत महराना।
इन खिलाडियों ने जीते रजत पदक
नितेश कुमार, सुहास लालिनाकेरे यथिराज, मानसी जोशी, कृष्णा नागर, मनीषा रामदास, शिवराजन सोलाईमलाई और थुलासिमथी मुरुगेसन।
इन खिलाड़ियों ने जीते कांस्य पदक
मनदीप कौर, तरुण, नेहल गुप्ता और थुलासिमथी मुरुगेसन