रूस में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां के काकेशस क्षेत्र के दागिस्तान में आतंकियों ने दो चर्च, सिनेगॉग और पुलिस पोस्ट को निशाना बनाया है। इस हमले में चर्च के प्रीस्ट और पुलिस कर्मियों समेत 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। खबर है कि हमले के बाद रूस के सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं इस आतंकी हमले की जांच भी शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें- गाजा के पास राफा में बड़ा हमला, 25 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल
सिनेगॉग और चर्च पर हुआ आतंकी हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस सिनेगॉग और चर्च पर आतंकी हमला हुआ है, वो डर्बेंट में स्थित है और ये जगह दागिस्तान की राजधानी माखचकाला में है। रूसी गृह मंत्रालय के मुताबिक, ‘ऑटोमैटिक हथियारों से सिनेगॉग और चर्च पर गोलीबारी की गई।’ चर्च में मारे गए लोगों में प्रीस्ट भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काकेशस में यहूदी समुदाय के एक प्राचीन सिनेगॉग में हमले के बाद आग लग गई, जिसमें कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने एक वीडियो बयान में बताया कि बंदूकधारियों ने दो शहरों में दो चर्च, यहूदी सिनेगॉग और पुलिस चौकी पर गोलीबारी की। रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति ने बताया कि ये हमले मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में हुए, जहां सशस्त्र चरमपंथ का इतिहास रहा है। उसने इसे आतंकवादी हमला बताया। घटना के बाद, क्षेत्र में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है।
सरकारी मीडिया के अनुसार, चर्च और यहूदी सिनेगॉग दोनों में आग लग गई। इसी तरह दागिस्तान की राजधानी मखचकला में एक चर्च और यातायात पुलिस चौकी पर भी हमले की ऐसी ही खबरें मिली हैं।
अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलों में कितने आतंकवादी शामिल थे। किसी ने भी इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलहाल इसकी आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है।