स्वाति मालिवाल मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से बिभव कुमार को फिर तगड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने के आरोपी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 6 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें- NEET मामले में सामने आया रवि अत्रि का नाम, जानें इसका संजीव मुखिया से क्या है कनेक्शन !
बिभव कुमार की कोर्ट में हुई पेशी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत शनिवार को खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल बिभव कुमार को अभी राहत नहीं मिली है।
बता दें कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 15 जून को बिभव कुमार को 22 जून तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। तीस हजारी कोर्ट ने 27 मई को पहली और 7 जून को दूसरी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 14 जून को हाईकोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। हाईकोर्ट बिभव कुमार को रिहा करेगा या तिहाड़ में ही रखेगा इस पर 1 जुलाई को फैसला करेगा।
क्या है पूरा मामला ?
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार ने 13 मई को उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की। इसको लेकर बिभव कुमार पर दिल्ली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। बिभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था।