NEET पेपर लीक मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सिकंदर और संजीव मुखिया के बाद अब इस मामले में रवि अत्रि का नाम भी सामने आ रहा है। रवि अत्रि,, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड है और उसे STF ने 10 अप्रैल को मेरठ से गिरफ्तार किया था। अब NTA द्वारा आयोजित NEET पेपर लीक मामले में भी इसका कनेक्शन सामने आया है।
ग्रेटर नोएडा का रहने वाला रवि अत्रि ‘पेपर लीक’ का माहिर बताया जा रहा है। रवि अत्रि और राजीव नयन मिश्रा ने मिलकर ही यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया था। इस मामले में STF ने रवि अत्रि समेत 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। रवि अत्रि,, बिहार के संजीव मुखिया और अतुल वत्स के साथ जुड़ा हुआ है। रवि अत्रि और संजीव मुखिया का बेटा शिव कुमार एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं। संजीव मुखिया का बेटा बीपीएससी टीचर परीक्षा पेपर लीक मामले में पहले से जेल में बंद है।
संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के प्रयास तेज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव मुखिया को किसी प्रोफेसर ने मोबाइल पर NEET का पर्चा भेजा था। एक हॉस्टल में पटना और रांची के एमबीबीएस स्टूडेंट भी मौजूद थे, जिन्होंने बतौर सॉल्वर NEET में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर लिखा। ये उत्तर उन अभ्यर्थियों को दिए गए, जिनसे पैसे लिए गए थे।
पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने आरोपी संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। पटना, नालंदा, गया, नवादा जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया है। नगरनौसा के शाहपुर स्थित संजीव मुखिया के पैतृक गांव में भी पुलिस की दबिश है। इस मामले में संजीव मुखिया के कई करीबियों से भी पूछताछ की गई है।
इधर, पुलिस संजीव को गिरफ्तार करने की कोशिशों में जुटी है। वहीं दूसरी ओर संजीव ने कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी दायर कर दी है। इस याचिका पर 25 जून को सुनवाई होनी है।