NEET पेपर लीक मामले में चार आरोपियों को कोर्ट से झटका लगा है। पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई के बाद अतिरक्त जिला जज 5 ने इस मामले में किसी को जमानत नहीं दी है। ADG राजेन्द्र कुमार सिन्हा की कोर्ट ने पुलिस को अगली सुनवाई में NHAI गेस्ट हाउस की डायरी लाने की बात कहकर सुनवाई टाल दी है।
ये भी पढ़ें- पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामला, बॉम्बे HC ने नाबालिग की गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित
पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता ने मीडिया को बताया कि NEET पेपर लीक मामले में अनुराग यादव, आयुष कुमार, नितीश पटेल और सिकंदर यादवेंदु की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। कोर्ट ने इस मामले में किसी को जमानत नहीं दी है। इस मामले में 25 जून को अगली सुनवाई होगी।
बता दें कि NEET पेपर लीक मामले में पटना की शास्त्री नगर थाना पुलिस के द्वारा 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें सॉल्वर गैंग के सदस्य के साथ अभ्यर्थी भी शामिल थे। इनमें से 4 आरोपियों की जमानत याचिका पर शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद कोई फैसला नहीं सुनाया है। कोर्ट ने पुलिस से NHAI गेस्ट हाउस की डायरी मांगी है।
क्या है पूरा मामला ?
NEET पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु दानापुर में नगर आवास विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था, जो समस्तीपुर का रहने वाला है। इसकी मुलाकात अमित आनंद से हुई थी। इन दोनों ने मिलकर इतने बड़े एग्जाम का पेपर लीक करा दिया। यही दोनों NEET पेपर लीक के किंग-पिंग है। इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी पटना की जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।