नई दिल्ली:- NEET पेपर लीक मामले में चल रहे हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने अब बड़ा एक्शन लिया है। शिक्षा मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है जो NTA के कामकाज के तरीके की पूरी जांच करेगी। UGC नेट कैंसिल और नीट पेपर लीक के कुछ सबूत मिलने के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
कल गुरुवार 20 जून को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम Zero Error एग्जाम्स कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। NEET परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बीच, NTA की वर्किंग के तरीके की जांच करने के लिए हाई लेवल कमेटी बनाए जाने की सूचना शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस उच्च स्तरीय समिति से NTA के ढांचे, कार्यप्रणाली, परीक्षा प्रक्रिया, पारदर्शिता और डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे।
NTA के किसी भी अधिकारी के दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं! कि सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करेंगे। बिहार में NEET परीक्षा के अपडेट्स पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें बिहार सरकार से NEET परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जल्द ही भारत सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे। प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिले हैं कि त्रुटियां एक विशिष्ट क्षेत्र तक सीमित थीं। उन्होंने अंत में कहा कि हमें अपने सिस्टम पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। सरकार द्वारा किसी भी अनियमितता या कदाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Google लेकर आया है धमाकेदार फीचर, अब आप बिना पढ़े भी सुन सकेंगे ‘वेब पेज’, जानिए कैसे करे उपयोग!