बरेली के भोजीपुरा इलाके में धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने और दहेज के लिए युवती को घर से निकालने के मामले में आरोपी अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की कोर्ट में पेशी के बाद फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- उन्नाव में अतिक्रमण हटाने पहुंची लेखपाल-कर्मचारियों की टीम पर हमला, देर रात 1 बजे कार्रवाई होने से नाराज हुए थे लोग
युवक ने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह किया
जानकारी के अनुसार, भोजीपुरा के जादौपुर गांव के रहने वाले युवक अरमान का वहीं की रहने वाली दिव्यांग युवती से प्रेम प्रसंग था। आरोप है कि युवक ने युवती के सामने धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का प्रस्ताव रखा। युवती ने धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह कर लिया। इसके बाद अरमान उसे दिल्ली ले आया। कुछ दिन दिल्ली में बिताने के बाद वो वापस गांव गया। तब अरमान और उसके माता-पिता और बहनों ने युवती से दहेज के रुपयों की मांग की।
दहेज के लिए घर से निकालने का आरोप
युवती ने दुर्घटना बीमा की राशि के 3 लाख अरमान को दिए। इसके बाद अरमान के पिता इरफान ने दहेज के नाम पर 75 हजार रुपए और ले लिए। 11 जून को युवती के जेवरात उतरवाकर और उससे 23 हजार की नकदी छीनकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता के अनुसार ससुरालियों ने 15 लाख रुपए लाने पर ही घर में रखने की बात कही।
इसके बाद पीड़िता एडीजी से मिली और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एडीजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।जिसके बाद पुलिस ने एडीजी के आदेश पर पति समेत 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।