भारत समेत विश्व के कई देशों में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग एक ऐसी क्रिया है, जो केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। यही कारण है कि योग को बढ़ावा देने के मकसद से हर साल इसी तारीख को योग दिवस का आयोजन होता है।
आज मनाया जा रहा 10वां योग दिवस
दुनियाभर में आज 10वां योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जापान के त्सुकिजी होंगवानजी मंदिर में लोगों ने योग किया। यहां बारिश के बीच लोग छाता लगाकर योग करते हुए नजर आए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में लोगों ने योग की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसके अलावा चीन की राजधानी बीजिंग में भी छात्रों ने योग किया।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग पर करीब 10 हजार लोगों ने योग किया। न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बताया कि वे लोग बीते एक महीने से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी कर रहे थे। सबसे ज्यादा योग को लेकर उत्साह अमेरिका के न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स और वर्मोंट में दिखने को मिल रहा है।
दूतावास ने बताया कि इस साल यहां ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ की थीम के तहत योग दिवस मनाया जा रहा है। वर्तमान में अमेरिका का तापमान अधिक होने के बावजूद भी लोग यहां योग कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां पूरे दिन कार्यक्रम चलने वाले हैं।
गर्मी के बीच योग करने का उत्साह
बता दें कि इस समय न्यूयॉर्क में गर्मी ज्यादा पड़ रही है। दिन के समय यहां का तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इस गर्मी के बावजूद योग प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ। सभी राज्यों व क्षेत्रों से आए लोग सुबह-सुबह ही यहां पहुंच गए और योग करने के लिए अपनी-अपनी मैट बिछा दी।