पटना: नीट पेपर लीक मामले को लेकर विवाद और गहरा होता जा रहा है। इस मामले में बिहार पुलिस ने 13 लोगों की गिरफ्तारी की है। जिसके बाद एक आरोपी अभ्यर्थी अनुराग यादव ने कबूला है कि उसे परीक्षा की एक रात पहले कुछ प्रश्न रटवाए गए थे। जिसके बाद दूसरे दिन जब वह पेपर देने गया तो 100 प्रतिशत वही प्रश्न परीक्षा में आए थे।
इस खुलासे के बाद बिहार में राजनीति गर्म हो गई है। दरअसल, जिस अभ्यर्थी ने यह कबूला है उसके फूफा सिकंदर यादवेंदु पर आरोप है कि वही पेपर लीक मामले मास्टरमाइंड है। इसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा दावा किया है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि NEET पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के लिए तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने एनएचएआई के गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था। उन्होंने मामले की जांच करने की मांग करते हुए कहा कि सीबीआई को तेजस्वी यादव और प्रीतम कुमार के पूछताछ करनी चाहिए। जिसके बाद साफ हो जाएगा पेपर लीक करवाने में किसका हाथ है।
#WATCH पटना: NEET परीक्षा मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा… 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक… pic.twitter.com/vLm9xlUN1K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि मैंने विभागीय जांच करवाई है। जिसमें सामने आया है कि 1 मई को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने रात्रि 9 बजकर 7 मिनट पर पथ निर्माण विभाग में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप कुमार के पास फोन किया था। फोन पर प्रीतम कुमार ने प्रदीप से सिकंदर यादवेंदु के नाम पर एनएचएआई गेस्ट हाउस में एक कमरा बुक करने को कहा था। लेकिन, उस दिन प्रदीप कुमार ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। फिर 4 मई को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार के पास फोन किया, जिसके बाद सिकंदर यादवेंदु के कहने पर कमरा बुक हुआ।
यह भी पढ़ें: परीक्षा से एक रात पहले ही लीक हो गया था ‘NEET’ का पेपर, अभ्यर्थी अनुराग यादव के कबूलनामा से फैली सनसनी!
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि तेजस्वी के पीएस प्रीतम ने मंत्री जी के नाम से कमरा बुक कराया। साथ ही उन्होंने दावा किया की प्रीतम कुमार, सिकंदर और अभ्यर्थी अनुराग आपस में रिश्तेदार हैं। इसलिए तेजस्वी यादव का बयान भी लिया जाना चाहिए।डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बताया कि प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र और उमेश यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।