लखनऊ- यूपी में योगी सरकार सभी परिवारों की फैमिली ID तैयार करा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फैमिली ID कार्ड प्रोजेक्ट की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक परिवार के पास उनकी फैमिली ID होनी चाहिए। यह कार्ड परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करने का माध्यम बनेगा। सीएम ने कहा कि परिवार ID से प्रत्येक वंचित और गरीब व्यक्तियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।
साथ ही ईज़ ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का आधार भी बनेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थीपरक योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन में आधार आवेदन एवं आधार अधिप्रमाणन अनिवार्य होना चाहिए। उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन कराएं। जिसके बाद उसे फैमिली ID से जोड़ें।
सीएम ने निर्देश दिया कि जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया का भी सरलीकरण किया जाए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की योगी सरकार यूपी में परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस तैयार करा रही है। जिससे सरकार जरूरतमंदों की मदत कर सके। इसकी घोषणा सीएम ने पहले ही कर दी थी। अब वे इसकी प्रगति पर नजर बनाए हुए है।
सीएम योगी ने कहा कि सभी परिवार को मिल रहे शासकीय योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण दर्शाते हुए परिवार का पासबुक भी तैयार कराया जाए। पास-बुक और परिवार ID जारी करने से पूर्व परिवार के संबंध में सभी जानकारी को विधिवत प्रमाणित किया जाए। सभी संबंधित विभाग इसमें सहयोग करें।
यह भी पढ़ें:- सीरिया में अमेरिका का बड़ा हमला, ISIS के बड़े आतंकी उसामा जमाल के मारे जाने का किया दावा !