गोंडा में युवती का धर्म परिवर्तन कराने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी ताज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक पर आरोप है कि उसने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक उसके साथ रेप किया। फिलहाल पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि ताज मोहम्मद नाम के युवक ने उसपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, परीक्षा कराने वाली कंपनी ‘ब्लैक लिस्ट’
मेडिकल स्टोर चलाता था आरोपी ताज
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित लड़की ने बताया कि करीब एक साल पहले वह सिर दर्द की दवा लेने के लिए एक मेडिकल स्टोर पर गई थी। इस दौरान आरोपी ताज ने उसको नशीली दवा खिला दी। दवा खाने से लड़की को चक्कर आने लगा। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया। होश में आने पर जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने युवती से शादी करने की इच्छा जताई, जिसपर युवती ने शादी करने से मना कर दिया।
बभनान रेलवे स्टेशन के पास से हुआ गिरफ्तार
शादी से इंकार करने पर आरोपी ताज उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने आरोपी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का भी आरोप लगाया। इसके बाद युवती पुलिस के पास गई और वहां आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की विवेचना के दौरान आरोपी ताज मोहम्मद उर्फ नायाब को खोड़ारे पुलिस टीम ने बभनान स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि खोड़ारे पुलिस में एक लड़की द्वारा शिकायती पत्र दिया गया था। शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना के दौरान आरोपी ताज मोहम्मद उर्फ नायाब को गिरफ्तार किया गया है।