दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार को साहिबाबाद और दुहाई स्टेशनों पर अमूल के बूथ खोले गए। आरआरटीएस स्टेशनों के अंदर खोले गए इन अमूल बूथों पर यात्री अब विभिन्न प्रकर के डेयरी प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे। बता दें कि आरआरटीएस यानि रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम एक नई रेल-आधारित, अर्ध उच्च गति, उच्च आवृत्ति वाली कम्यूटर ट्रांजिट प्रणाली है।
एनसीआरटीसी प्रवक्ता पुनीत वत्स के अनुसार, ये अमूल बूथ,, कंपनी के साथ रणनीतिक साझेदारी के तहत स्थापित किए गए हैं। धीरे-धीरे ये बूथ आरआरटीएस के सभी स्टेशनों पर खोले जाएंगे। अभी 34 किमी. के परिचालित सेक्शन में 8 आरआरटीएस स्टेशन हैं, जो यात्रियों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इन स्टेशनों के अमूल बूथों पर यात्रियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध होंगे।
आने वाले दिनों में अन्य आरआरटीएस स्टेशनों पर भी मिलेगी सुविधाएं
एनसीआरटीसी आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनेक उपायों को अपनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्टेशनों के पेड और नॉन पेड एरिया दोनों जगहों पर अनेक प्रकार के आउटलेट्स स्थापित किए जाएंगे। इनमें फास्ट फूड से लेकर फैसिलिटी स्टोर, कॉफी शॉप, फ़ार्मेसी, रिफ्रेशमेंट आउटलेट और यहां तक कि बुक स्टोर व लाइफस्टाइल उत्पाद आउटलेट भी शामिल किए जाएंगे। यात्रियों के लिए दैनिक समाचार पत्र की भी फ्री सुविधा उपलब्ध रहेगी।
साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा अन्य स्टेशनों पर भी इसे लगाया जा रहा है। पीने का पानी और वाॅशरूम की सुविधा भी हर स्टेशन पर उपलब्ध है। एनसीआरटीसी,, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के स्टेशन परिसरों में एटीएम, ई-लॉबी और भुगतान संग्रह बूथ के लिए बैंकिंग भागीदारों के लिए भी अवसर प्रदान कर रहा है।
ढाई लाख से ज्यादा पौधे लगाकर बनाया गया ईको फ्रेंडली
एनसीआरटीसी,, कॉरिडोर को ईको फ्रेंडली बनाने के लिए साहिबाबाद से शताब्दी नगर मेरठ तक ढाई लाख से ज्यादा पौधे लगा रहा है। ये पौधे कॉरिडोर के नीचे सड़क के बीच में, स्टेशन और डिपो में लगाए जा रहे हैं। इनमें से आधे पौधे आरआरटीएस कॉरिडॉर के साहिबाबाद से शताब्दी नगर (मेरठ) तक के कुल 48 किमी के खंड में वायडक्ट के नीचे बने मीडियन में लगाए जा रहे हैं। पौधा रोपण का कार्य 95 फीसदी से ज्यादा पूर्ण हो चुका है। बाकी के आधे पौधों को आरआरटीएस डिपो दुहाई में लगाया गया है।