नई दिल्ली: देश में नई सरकार का गठन होने के बाद, अब लोकसभा के आगामी सत्र की भी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इसको देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नई दिल्ली आवास पर केंद्र के सीनियर मंत्रियों व एनडीए सहयोगी दल के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अन्नपूर्णा देवी, और किरण रिजिजू उपस्थित रहे। साथ ही एनडीए घटक दल जेडीयू से ललन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास) से चिराग पासवान व अन्य सहयोगी दल के नेता उपस्थित रहे।
बैठक में लोकसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभिभाषण को लेकर चर्चा हुई। 28 जून को दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 जुलाई को जवाब दे सकते हैं। लेकिन, इन सब से पहले BJP के लिए अपने दल से किसी एक सीनियर सांसद को लोकसभा अध्यक्ष बनवाना बहुत जरूरी है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने यह जिम्मेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी है।
लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जेडीयू और टीडीपी ने क्या कहा?
राजनाथ सिंह के आवास पर हुई बैठक में लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई। जेडीयू का कहना है कि वह इस पद के लिए बीजेपी का समर्थन करेगी। वहीं, टीडीपी ने सर्वसम्मति से प्रत्याशी के चयन की मांग की है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का काशी दौरा, देर रात सिगरा स्टेडियम में इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षण
सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान की एलजेपी, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, जयंत चौधरी की रालोद सहित कई दलों ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा का समर्थन किया है। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि अगला लोकसभा अध्यक्ष भाजपा का ही कोई सांसद हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावित लोकसभा प्रत्याशी के रूप में भाजपा नेता राधामोहन सिंह, डी पुरंदेश्वरी और भर्तृहरि महताब के नामों की चर्चा तेज है।