मनोरंजन:- JNU का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को कई गंभीर मुद्दे उठाते हुए देखा जा सकता है। ट्रेलर में यूनिवर्सिटी के अंदर चल रही राजनीति को दिखाया गया है। जिसमें 2 तरह की विचार धाराओं के लोग विभिन्न मुद्दों को लेकर आपस में बहस करते हैं। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, रश्मि देसाई जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है। इसे विनय वर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है।
फिल्म के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में छात्र राजनीति दिखाई जा रही है। जिसमें वे कई मुद्दों को लेकर सवाल उठा रहे हैं। चाहे यूनिवर्सिटी में रिजर्वेशन को लेकर मुद्दा हो या अपने मनचाहे काम करने का स्टूडेंट सभी चीजों पर सवाल उठा रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार किसकी जीत होती है। इसके लिए फिल्म को पूरा देखना होगा। आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही मेकर्स ने JNU का टीजर रिलीज किया था।
जिसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसे देखने के बाद कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा बता रहे हैं वहीं कुछ इसके नाम पर भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों को इसकी स्टार कास्ट और कंटेंट जबरदस्त लगा। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी या नहीं।
इस दिन होगी रिलीज-
यह फिल्म JNU के सिनेमाघरों में 21 जून को रिलीज होगी। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, ‘जब एंटी नेशनलिज्म शिक्षा पर हावी हो जाता है। लेफ्ट बनाम राइट के टकराव का गवाह बनें क्योंकि कैंपस युद्ध का मैदान बन गया है। इस फिल्म को प्रतिमा दत्ता द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। महाकाल मूवी इसे प्रेजेंट कर रही है। फिल्म में सिद्धार्थ बोडके, उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, रश्मि देसाई, विजय राज, अतुल पांडे जैसे कलाकार खास रोल प्ले कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- सावधान! अधिक नमक खाने से सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर; जानिए कितनी मात्रा में करे सेवन!