वाराणसी: तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी आज मंगलवार को अपने संससदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। यहां पीएम एक विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही वह 9.26 करोड़ किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि की 17वीं किस्त डालेंगे। इसके अलावा पीएम स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से अधिक महिलाओं को भी कृषि सखी प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए काशी में तैयारियां जोरों पर हैं।
जन कल्याणकारी योजनाओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी भाग लेंगे। वहीं, रात 8 बजे पीएम बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करेंगे। पीएम के आगमन को देखते हुए काशी में तैयारियां जोरों पर हैं। दशाश्वमेध को 10 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं, शाम को काशी के घाट दीपों से जगमग किए जाएंगे। इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
5वीं बार गंगा आरती में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वीं बार दशाश्वमेध घाट पर होने पर गंगा आरती में शामिल होंगे। घाट पर पीएम 55 मिनट कर रुकेंगे। जिसमें से वह 15 मिनट कर पूजा करेंगे व बाकी 40 मिनट बैठकर गंगा आरती देखेंगे। ज्योतिषाचार्य पं चंद्रमौलि उपाध्याय और उनके साथ 9 आचार्य पीएम को गंगा पूजन करवाएंगे, इस दौरान 18 कन्याएं ऋद्धि-सिद्धि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा लोकसभा स्पीकर, विपक्ष ने नायडू को दिया बड़ा ऑफर!
सीएम योगी ने तैयारियों का लिया था जायजा
पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए, सीएम योगी 14 जून को काशी पहुंचे थे। यहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया था। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठ कर कार्यक्रम की समीक्षा की थी। काशी दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमेशा सीएम योगी को देखा जाता है। कई बार पीएम मोदी और सीएम योगी को देर रात काशी में विकास कार्यों का निरीक्षण करते देखा गया है। आज मंगलवार को भी दोनों नेताओं की जोड़ी काशी में एक साथ देखने को मिलेगी। जिसके देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं।