लखनऊ: आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बड़ा ऐलान किया। चुनाव हारने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे निरहुआ ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी आगामी योजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महराज जी ने हमारा उत्साहवर्धक करते हुए कहा कि चुनाव अच्छा लड़ा। 5 बाद जनता वर्तमान सांसद धर्मेंद्र यादव से हिसाब मांगेगी। हम आजमगढ़ नहीं छोड़ेंगे। लगातार 5 सालों तक जनता की सेवा करेंगे।
निरहुआ ने कहा कि मुझे 3.47 लाख लोगों ने आशीर्वाद दिया है। इसी आशीर्वाद के दम पर मैं आजमगढ़ में डटा रहूंगा। 5 वर्षों बाद जब चुनाव होगा, तो जनता सपा सांसद धर्मेंद्र यादव से सवाल पूछेगी। उन्होंने अपने 2 सालों के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने दो सालों में आजमगढ़ में तमाम विकास कार्य किए हैं। जीत-हार तो होती रहती है।
यह भी पढ़ें; योगी की पुलिस का सिंघम अवतार: प्राइवेट गाड़ी पर VIP लाइट लगाकर घूम रहे नायब तहसीलदार का काटा चालान, देखें वीडियो!
साथ ही निरहुआ ने अपनी हार की वजह बताते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ने जिस प्रकार से दुष्प्रचार किया कि संविधान खत्म हो जाएगा। खटाखट खाते में पैसा आएगा। इस दुष्प्रचार से जनता भ्रमित हो गई। इन लोगों के बहकावे में आकर वोट कर दिया। लेकिन, फिर भी मोदी जी ही प्रधानमंत्री बन गए। यह अपने आप में बहुत बड़ी जीत है। जब फिर से चुनाव होगा, तो जनता इनसे पूछेगी कि आखिर आप के वादों का क्या हुआ? तब इन लोगों के पास कोई जवाब नहीं होगा।
निरहुआ ने धर्मेंद्र यादव के उस टप्णणी का जवाब देते हुए कहा, जिसमें उन्होंने कहा था कि निरहुआ गतली से राजनीति में फंस गए, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। निरहुआ ने कहा कि मैंने आजमगढ़ में जितना विकास कार्य 2 सालों में किया है। वह उतना ही 5 सालों में करके दिखाएं। तब मुझे शुभकामनाएं दें।