लखनऊ: प्रदेश सरकार ने पेपर लीक होने के चलते पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी। फरवरी 2024 में रद्द हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 6 माह के भीतर फिर से होना है। इसको लेकर योगी सरकार ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 60,244 पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती होनी है। अबकी बार रि-एग्जाम में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।
दोबारा परीक्षा कराने के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है। ताकि पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराई जा सके। भर्ती बोर्ड ने सभी जिलों के कोषागारों की सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट में पूछा गया है कि क्या कोषागारों में परीक्षा संबंधी सामग्री रखने की उचित व्यवस्था है या नहीं। कोषागारों में डबल लॉक का सिस्टम है और यदि है तो उन की चाबी दो अधिकारियों के पास होनी चाहिए।
साथ ही भर्ती बोर्ड ने जिला कोषागारों को लेकर और भी सवाल पूछे हैं। रिपोर्ट में पूछा गया है कि कोषागार के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, या नहीं। साथ ही कैमरा, डीवीआर और हार्ड डिस्क की क्वालिटी को लेकर भी जानकारी मांगी कई है।
वहीं, कोषागार की सुरक्षा, लॉक, अग्नि सुरक्षा, आने-जाने का रास्ता व खिड़कियों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। जिलेवार पुलिस विभाग से जानकारी मिलने के बाद भर्ती बोर्ड अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाएगा। वहीं, अब दूसरी ओर रि-एग्जाम करने के लिए विश्वसनीय एजेंसियों की भी खोज तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: योगी की पुलिस का सिंघम अवतार: प्राइवेट गाड़ी पर VIP लाइट लगाकर घूम रहे नायब तहसीलदार का काटा चालान, देखें वीडियो!
48 लाख अभ्यर्थी देंगे रि-एग्जाम
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। फरवरी 2024 में पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। सीएम योगी ने कहा था कि 6 माह के भीतर ही परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। अब 5 महीने पूरे होने को है। जिसके चलते भर्ती बोर्ड ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। अब किसी भी दिन परीक्षा की तारीख का ऐलान हो सकता है।