पाकिस्तान का मध्य कुर्रम इलाका रविवार को धमाके की गूंज से दहल उठा। यहां सड़क किनारे हुए आईईडी ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ये घटना मध्य कुर्रम क्षेत्र में उस वक्त हुई, जब यहां सड़क किनारे लगाए गए आईईडी पर यात्रियों से भरी एक कार गुजरी। इस कार के गुजरते ही वहां पर जोरदार धमाका हुआ।
ये भी पढ़ें- J&K: बांदीपोरा में आतंकी ढेर, लगातार हो रही घटनाओं के कारण CDS जनरल अनिल चौहान करेंगे क्षेत्र का दौरा
इससे पहले डेरा इस्माइल और बलूचिस्तान में भी हुआ था धमाका
बता दें कि पाकिस्तान में आए दिन आतंकी घटनाएं होती रहती हैं। इससे पहले भी डेरा इस्माइल खान इलाके की कुलाची तहसील में एक धमाका हुआ था। इस हादसे में पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोग घायल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमाका उस वक्त हुआ था, जब डीएसपी और अन्य पुलिसकर्मी पोलियो ड्यूटी पर जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमाके में एलीट फोर्स का ड्राइवर और एक कांस्टेबल जख्मी हुए थे। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल का जायजा लिया था।
कुछ दिन पहले बलूचिस्तान के डुकी के थाइकेदार नड्डी के पास एक के बाद एक दो आईईडी ब्लास्ट हुए थे। इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि 20 लोग जख्मी थे। आईईडी पर ट्रक निकलने के बाद जोरदार धमाका हुआ था। मगर जैसे ही वहां के स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, वैसे ही दूसरा धमाका हो गया था।
खैबर पख्तूनख्वा इलाके में 5 आतंकी मारे गए
उधर,, खैबर पख्तूनख्वा इलाके में रविवार को 5 आतंकी मारे गए। इन आतंकियों के कब्जे से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है।