लखनऊ: आपने प्रशासनिक कार्यों में नायब तहसीलदार की भूमिका के बारे में तो सुना ही होता। तहसील क्षेत्र के विकास में इस पद का बड़ा योगदान होता है। सड़क, बिजली-पानी, गावों में नाली खड़ंजा जैसे तमाम विकास कार्यों के साथ राजस्व की वसूली भी नायब तहसीलदार के जिम्मे होती है। कुल मिलाकर कहे तो इस पद का नियोजन राजस्व संग्रह कर विकास कार्यों में शासन-प्रशासन का सहयोग करना है।
लेकिन, अकसर देखा यही जाता है कि ऐसे पदों पर बैठने के बाद लोग विकास पर नहीं बल्कि अपना भौकाल मेनटेन करने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। कुछ ऐसी ही घटना बहराइच जिले से सामने आई है। इस घटना के बारे में हम आप को जानकारी देंगे। लेकिन, पहले दो दिन पूर्व सीएम योगी द्वारा पुलिस को दिए गए वीआईपी कल्चर के खात्मे वाले निर्देशों की बात कर लेते हैं।
दरअलस, सीएम योगी इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए है कि कोई भी प्राइवेट गाड़ी पर अगर लाला-नीली बत्ती, हूटर और प्रेशर हॉर्न लगाकर चलता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम योगी का यह आदेश वीआईपी कल्चर के खात्मे के तौर पर देखा जा रहा है।
आदेश जारी होने के बाद से पुलिस एक्टिव है। प्रदेश भर में पुलिस ने लाला-नीली बत्ती, हूटर और प्रेशर हॉर्न लगी प्राइवेट लग्जरी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ वाहनों के भारी-भरकम चालान किए जा रहे हैं। वीआईपी कल्चर के खात्मे के लिए योगी की पुलिस किसी को भी नहीं बख्श रही। इस अभियान की जद में प्राइवेट गाड़ी पर लाल-नीली बत्ती लगाकर चलने वाले अधिकारी भी आ रहे हैं।
ऐसा ही मामला बहराइच जिले के मिहींपुरवा से सामने आया है। यहां सीएम योगी के आदेश के बाद पुलिस हूटर, लाला-नीली बत्ती लगे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही थी। तभी एक लग्जरी कार लाल-नीली बत्ती जलते हुए निकलती है। प्राइवेट गाड़ी पर लाल बत्ती जलते देख पुलिस वाले एक्टिव होते हैं। कुछ दूर गाड़ी का पीछा करने के बाद जब पुलिस की टीम उस गाड़ी को रुकवाती है, तो पता चलता है उसमें एक साहब बैठे हुए हैं।
योगी की पुलिस का सिंघम अवतार, प्राइवेट गाड़ी पर VIP लाइट लगाकर घूम रहे नायब तहसीलदार का काटा चलाना, देखें वीडियो!#Liveuptoday pic.twitter.com/khyue1538w
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) June 17, 2024
पूछताछ करने पर गाड़ी में बैठ हुआ व्यक्ति बताता है कि वह मिहींपुरवा के नायब तहसीलदार अर्सलान हैं। जिसके बाद पुलिस जवान पूछता है कि प्राइवेट गाड़ी पर इस प्रकार से लाल बत्ती लगाने के लिए आप को अधिकृत किया गया है क्या? तो नायब तहलीसदार साहब कहते हैं कि वह इस गाड़ी को हाईकोर्ट लेकर जाते हैं। इस पर पुलिस ने पूछा कि हाईकोर्ट जाने के लिए आपने प्राइवेट गाड़ी पर लाल बत्ती लगाई है, यह तो गलत है। पुलिस ने सख्त लहजा अपनाते हुए मिहीपुरवा नायब तहसीलदार से कहा कि आप इस बत्ती को तत्काल गाड़ी से हटाएं, बाद में गाड़ी का चालान भी कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: अकबर नगर में ध्वस्तीकरण अभियान जारी, अबतक कुल 1149 अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की जमकर सराहना कर रहे हैं। वहीं, सीएम योगी की वीआईपी कल्चर के खात्मे के प्रति जारी प्रतिबद्धता की प्रशंसा हो रही है।