दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 22 जून तक बढ़ा दी है। शनिवार को बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद कोर्ट में उनकी पेशी हुई।
बिभव कुमार की जमानत याचिका पर 1 जुलाई को होगी सुनवाई
बीते दिन 14 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया था। हाईकोर्ट बिभव कुमार की जमानत याचिका पर 1 जुलाई को सुनवाई करेगा। बता दें कि तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की पहली जमानत याचिका 27 मई को और दूसरी जमानत याचिका 7 जून को खारिज कर दी थी।
क्या है पूरा मामला ?
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में बिभव कुमार ने 13 मई को उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की। इसको लेकर बिभव कुमार पर दिल्ली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।