हरदोई: जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बीते शुक्रवार को पुलिस ने रिक्शा चालक का सिर तन से जुदा करने वाले फैजान उर्फ सूफिल अन्ना मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सूफिल अन्ना जंगल में छिपा बैठा है। जब पुलिस ने जंगल में दबिश दी तो आरोपी ने जवानों को देखते ही फायरिंग प्रारंभ कर दी। जिस पर पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी फैजान के पैर में गोली लग गई।
जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फैजान को गिरफ्तार करने के लिए एक एक टीम जंगल की ओर गई थी, इसी दौरान उसने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बाजार में एक ई-रिक्शा चालक का फल काटने वाले चाकू से गला रेत दिया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया।
हरदोई एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि जिले के काजीपुरा के पीपल चौराहे पर बदमाश ने ई-रिक्शा चालक राहुल राठौर की गर्दन काट दी थी। उस समय वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फैजान उर्फ सूफिल अन्ना मौके से भाग निकला था। लेकिन, पुलिस उसका लगातार कई दिनों से पीछा कर रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से एक चाकू भी बरामद हुआ है, जिससे उसने रिक्शा चालक की गर्दन काटी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में 5 मुकदमें दर्ज हैं।