नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार ने अपने उस को लेकर मंतव्य स्पष्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राम का न्याय देखिए, अहंकार को 241 और अश्रद्धा करने वालों को 234 पर रोका दिया। संघ प्रचारक ने इस बयान पर अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश का वातावरण बहुत क्लियर है, जिन्होंने राम और राम भक्तों का विरोध किया वह सब आज सत्ता से बाहर हैं। जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया आज वह सत्ता में हैं।
उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बन गई है। देश मोदी के नेतृत्व में दिन दूनी और रात चौगुनी प्रगति करेगा, यह विश्वास जन-जन में जागृत हुआ है। यह विश्वास फले-फूले हम यह कामना करते हैं।
संघ प्रचारक ने राहुल गांधी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि मैं लिखकर देता हूं कि 4 जून को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने भी इंडी गठबंधन के ज्यादा सीटें जीतने की घोषणा की थी। संघ प्रचारक ने कहा कि यह उनकी घोषणाएं हैं। अब इसको आप जो भी शब्द देना चाहें, दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि देश अब आगे बढ़ चुका है। भगवान ने मोदी, बीजेपी और एनडीए को सुअवसर दिया है कि वह इस देश को तेज गति से आगे बढ़ाएं।
वहीं, इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के उस बयान पर कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया, जिसमें कांग्रेस नेता मे कहा था कि ‘आरएसएस को कौन गंभीरता से लेता है?, प्रधानमंत्री भी नहीं लेते, तो हम क्यों लें’। आरएसएस और बीजेपी की बैठक को लेकर किए गए सवाल पर संघ प्रचारक ने कहा कि संघ परिवार की बैठक होनी है। इससे संघ के सभी वैचारिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा।