लखनऊ: यूपी वालों को इन दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। रोज पारा अपने पुराने रिकार्ड तोड़ रहा है। अगर एक मिनट के लिए भी लाइट चली जाए, तो जीना मुहाल हो जाता है। ऐसे में लोगों को बस एक ही इंतजार है, वो है बारिश का। लेकिन, अब इंतजार की घड़िया खत्म होने वाली हैं। बारिश को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने जो जानकारी दी है, वह सुकून देने वाली है।
दरअलस, मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि यूपी में सबसे पहले मानसून गोरखपुर पहुंचेगा। यहां मानसून 18 जून को एंट्री करेगा। जिसके बाद आसपास के जिलों में सक्रिय हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 से 20 जून तक मानसून गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, मऊ, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर जिले में प्रवेश कर सकता है।
वहीं, 20 से 25 जून के बीच मानसून गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अयोध्या, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर आदि जिलों से गुजरते हुए राजधानी लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर आदि जिलों में प्रवेश करेगा।
अंत में 27 जून तक पश्चिम यूपी के जिले फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कासगंज, बदायूं, बरेली, रामपुर, संभल, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, सहारनपुर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली : अगले 7 दिनों तक ‘लू’ का कहर, मुंबई में बारिश से राहत, जानिए मौसम का अपडेट!
बिहार के रास्ते यूपी पहुंचता है मानसून
यूपी में अगर मानसून आने की बात की जाए, तो बंगाल से बिहार होते हुए सबसे पहले गोरखपुर से एंट्री होती है। हालांकि, अभी पश्चिम बंगाल में मानसून की सक्रियता कम दिख रही है। जिसके चलते यूपीवासियों को 4 से 5 दिनों का इंतजार और करना पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर से पहुंचा मानसून गुजरात, ओडिशा और आसपास के इलाकों में बारिश कर रहा है। लेकिन, अभी इसका प्रभाव यूपी में पड़ता नहीं दिख रहा।