नई दिल्ली: नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है। लगातार तीसरी बार NSA बनने वाले अजीत डोभाल देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले व दूसरे कार्यकाल में भी National Security Advisor रहे हैं।
इससे अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा (retired IAS) के सेवा में भी विस्तार किया गया है। वह फिर से प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नियुक्त किए गए हैं। अजीत डोभाल (retired IPS) व पीके मिश्रा (retired IAS) के नामों की मंजूरी आज गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली है। दोनों अधिकारियों की नियुक्तियां 10 जून से प्रधानमंत्री के अगले कार्यकाल व अगले आदेश तक जारी रहेंगी। इन दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा।
साथ ही अमित खरे (retired IAS) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार बने रहेंगे। वहीं, तरुण कपूर (retired IAS) को दो साल की अवधि के लिए केंद्र सरकार के सचिव पद और प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है। यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। जो अगले आदेश तक जारी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए थल सेना प्रमुख, 30 जून को संभालेंगे कार्यभार!
बता दें कि अजीत डोभाल और पीके पीके मिश्रा (प्रमोद कुमार मिश्रा) दोनों अधिकारी पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाते हैं। प्रमोद कुमार मिश्रा गुजरात कैडर के 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2001-2014 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम किया है, तब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। वहीं, अजीत डोभाल केरल कैडर के 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने मिजोरम, पंजाब और कश्मीर में आंतकवाद विरोधी अभियान चला कर बड़ा कार्य किया था। डोभाल के पास ऑपरेशन ब्लैक थंडर, और पाकिस्तान में जासूसी सहित अनेक ऑपरेशन में कार्य करने का अनुभव है।