सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म निर्देशक कमल चंद्रा की आने वाली फिल्म “हमारे बारह” की रिलीज पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने ये रोक बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म के प्रमाणन के खिलाफ डाली गई याचिका के मामले में फैसला आने तक लगाई है। बता दें कि ये फिल्म शुक्रवार 14 जून को रिलीज होनी थी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली जल संकट दूर करने से मुकरा हिमाचल, SC में कहा- ‘दिल्ली को नहीं दे पाएंगे 137 क्यूसेक पानी’
फिल्म को लेकर कोर्ट ने क्या कहा ?
फिल्म रिलीज को अनुमति देने वाले बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिसका विरोध करते हुए फिल्म निर्माता की तरफ से ये दावा किया गया कि जिन दृश्यों पर आपत्ति जताई गई थी, उन्हें हटा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए टिप्पणी की कि, ‘हमने सुबह ही फिल्म का ट्रेलर देखा और ट्रेलर में सभी आपत्तिजनक संवाद जारी हैं’। कोर्ट ने कहा कि, फिल्म का ट्रेलर ‘आक्रामक’ लगता है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फिल्म रिलीज करने के अंतरिम आदेश पर रोक लगा दी।