कुवैत के मंगाफ शहर में एक इमारत में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस घटना में 30 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। जानकारी के अनुसार ये हादसा स्थानीय समय के अनुसार सुबह 6 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार मरने वाले 40 भारतीयों में से 5 केरल के बताए जा रहे हैं। इस घटना में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल भी हुए हैं।
ये भी पढ़ें- गाजा में 8 महीने बाद होगी शांति ?, युद्धविराम प्रस्ताव को मिली संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी
बुधवार की सुबह हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुवैत के समयानुसार ये हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। तड़के इमारत के ग्राउंड फ्लोर की किचन में लगी आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। कई लोग इमारत के अंदर ही फंसे रह गए। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट के अनुसार, इमारत में 160 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस इमारत में आग लगी,, उसका इस्तेमाल श्रमिकों के आवास के लिए किया जाता था और वहां बड़ी संख्या में श्रमिक थे। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
भारत के राजदूत ने मदद का दिलाया भरोसा
कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका ने अल-अदन अस्पताल का दौरा कर मरीजों से मुलाकात कर उन्हें मदद का आश्वासन दिया है। बता दें कि इस अस्पताल में आग से झुलसे करीब 30 से ज्यादा भारतीय लेबर्स को भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हादसे पर दुख जताया
कुवैत में हुए हादसे पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा कि, “कुवैत में हुए हादसे से स्तब्ध हूं। वहां करीब 40 लोगों की मौत हुई है। हम डीटेल्स सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” भारतीय राजदूत आदर्श स्वाइका ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की है।”
बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुवैत के आंतरिक मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही बिल्डिंग के चौकीदार और श्रमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।