DRDO Vacancy 2024:- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा DRDO में जॉब पा सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (DRDO) ने जूनियर रिसर्च फेलो पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जून 2024 निर्धारित की गई है।
पदों की संख्या- डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की इस भर्ती में जूनियर रिसर्च फेलो के कुल 12 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एमई/एम.टेक फर्स्ट डिवीजन के साथ पास होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
सैलरी- जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है। चयनित उम्मीदवारों को 37,000 रुपए + HRA प्रति माह बतौर स्टायपेड दिया जाएगा।
बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन-
DRDO की इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा से नही गुजरना पड़ेगा। जूनियर रिसर्च फेलो के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। इसके लिए संगठन में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 19 और 20 जून को DRDO चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में सुबह 8.30 से 10.00 बजे तक इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी अपनी एजुकेशन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज साथ में लेकर जाएं। सेलेक्ट होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
यह भी पढ़ें:- पानी ही नहीं बिजली के लिए भी दूसरों पर निर्भर ‘राजधानी दिल्ली’, जानिए कहां-कहां से होती है सप्लाई!