Lucknow News- उत्तर प्रदेश की राजधानी के शहरी इलाकों में अब मात्र 8 हजार ई-रिक्शे ही दिखाई देंगे। पुलिस ने बाकी रजिस्टर्ड ई-रिक्शों को ग्रामीण इलाकों में भेजने का फैसला लिया है। जोन पाने वाले ई-रिक्शों पर एक माह के भीतर जोन का कलर कोड चस्पा करना होगा। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों से पुलिस संचालन संबंधी सुझाव भी लेगी। 10 जुलाई के बाद आवंटित जोन में कलर कोड के साथ ही ई-रिक्शे चल सकेंगे। लॉटरी के ज़रिए ज़ोन आवंटित किए गए। JCP-LO उपेंद्र अग्रवाल ने रजिस्ट्रेशन और संचालन की जानकारी साझा की।
यह भी पढ़ें- NSG का हब बनेगा अयोध्या, आतंकी खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
बता दें कि पुलिस लाइंस में मंगलवार को लॉटरी के माध्यम से पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले ई-रिक्शा चालकों को जोन आवंटित कर दिए गए हैं। जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ई-रिक्शा संचालन के लिए शहर को 16 सर्किल में बांटा गया है। हर सर्किल में तीन थाने हैं। 16 सर्किल को 16 जोन में बांटा गया है। हर जोन में 500 ई-रिक्शा संचालन की अनुमति दी गई है।
बता दें कि इससे पहले पुलिस की वेबसाइट पर 26 हजार 8 सौ 90 ई-रिक्शा चालकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 23 हजार 7 सौ 61 रजिस्ट्रेशन वैध पाए गए। पुलिस लाइंस में लॉटरी के वैध ई-रिक्शा चालकों में से करीब 8000 को 16 जोन आवंटित किए गए हैं। बाकी ई-रिक्शा चालकों को ग्रामीण इलाकों में भेजा गया है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले ई-रिक्शा चालकों को 10 जुलाई तक जोन के कलर कोड को डाउनलोड कर ई-रिक्शे के विंड स्क्रीन पर चस्पा करना होगा। 10 जुलाई के बाद निर्धारित जोन और रजिस्ट्रेशन के बिना ई-रिक्शा चलता मिलने पर सीज कर दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन होगा अब ऑनलाइन
ई-रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन अब ऑन लाइन ही होगा। इसके लिए पुलिस विभाग की वेबसाइट lucknowpolice.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन होगा। नए ई-रिक्शों का रजिस्ट्रेशन होने पर ग्रामीण इलाकों में ही संचालन की अनुमति मिलेगी।