जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हमले लगातार जारी हैं। रियासी और कठुआ के बाद अब डोडा को निशाना बनाया गया है। यहां आतंकियों ने सेना के अस्थाई ऑपरेटिंग बेस पर फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार मामले में एक्शन जारी, कलेक्टर-एसपी को हटाया गया, खुफिया एजेंसियों को साजिश का शक !
बीते 3 दिनों में ये तीसरा हमला
आतंकियों का ये बीते तीन दिनों में तीसरा हमला है। मंगलवार को डोडा जिले में हुए इस हमले में 5 जवानों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ये हमला ऐसे समय में किया गया, जब सुरक्षाबलों ने कठुआ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव पर हमला करने वाले आतंकियों को तलाशने के लिए विशेष अभियान चलाया था। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने ली है।
बता दें कि डोडा में ये टेरर अटैक,, कठुआ में एक घर पर आतंकियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने के कुछ घंटों बाद हुआ। मारे गए आतंकी के पास से एके 47 और एक बैग बरामद हुआ है। हमले में एक नागरिक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है।
कठुआ में भी हुआ था आतंकी हमला
इससे पहले मंगलवार को ही जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में भी आतंकी हमला हुआ था। यहां कुछ आतंकियों ने हवाई फायरिंग की और जंगलों की ओर भाग गए। इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर आतंकी को मार गिराया। आतंकियों की गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की कार भी जद में आ गई थी। हालांकि इस हमले में ये अधिकारी बाल-बाल बच गए थे।
9 जून को रियासी में भी बस पर हुआ था आंतकी हमला
9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था। हमला 9 जून की शाम करीब सवा 6 बजे के आसपास हुआ था। घात लगाए आतंकियों ने शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीट वाली बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास हमला किया था। आतंकियों की फायरिंग की वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग जख्मी हो गए थे। लश्कर से जुड़े आतंकी समूह TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। ये आतंकी पिछले एक महीने में राजौरी और पुंछ में कई हमले कर चुके हैं। रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तानी थे।