जम्मू के रियासी जिले में बस पर हुए आतंकी हमले के बाद अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। हमले के 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक रियासी में हुए इस आतंकी हमले में अबु हमजा के मास्टरमाइंड के तौर पर शामिल होने की बात सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें- चुनाव खत्म…फूट शुरू, पंजाब-दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी कांग्रेस-आप का गठबंधन खत्म!
सूत्रों की मानें तो पुंछ और राजोरी जिलों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में हमलों को अंजाम देने वाले आतंकियों का ये एक ऐसा दल है, जो एक स्थान पर हमला करने के बाद वहां से भाग कर दूसरे जिले में चला जाता है और फिर वहां हमला कर पहले वाली जगह पर पहुंच जाता है। ये आतंकी पुंछ एवं राजोरी के अलग-अलग जंगलों में अपने गुप्त ठिकाने रखते हैं। हमलों को अंजाम देने के बाद कुछ समय के लिए ये उन्हीं ठिकानों में छिप जाते हैं।
शिवखोड़ी से लौट रही बस पर हुआ था आतंकी हमला
9 जून को रियासी के प्रसिद्ध धाम शिवखोड़ी से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले के बाद बस गहरी खाई में गिर गई थी। इस आतंकी हमले में एक बच्चे समेत 9 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 41 लोग घायल हो गए थे।
इस घटना में मरने वाले ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के बताए जा रहे हैं। इनके अलावा 6-7 तीर्थ यात्रियों की गोली लगने से हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा भी 29 जून से शुरू हो रही है।
तीन दशक में दूसरी बार हुआ ऐसा हमला
जम्मू-कश्मीर में ऐसा हमला तीन दशकों में दूसरी बार हुआ है। इससे पहले, 10 जुलाई 2017 में अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा के दौरान बस पर गोलियां बरसाईं थीं। इसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं 19 लोग घायल हुए थे।