Varanasi News– जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर युवा अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस हमले के विरोध में सोमवार को लामबंद अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समीप पाकिस्तान का झंडा फूंककर कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ पुन सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग भी की।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत 33 घायल, यूपी के भी कई लोग शामिल!
वाराणसी में आज जम्मू-कश्मीर में हुए हमले के विरोध में बनारस बार के पूर्व महामंत्री अधिवक्ता नित्यानन्द राय,विनोद पांडेय भैयाजी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलवामा के बाद आतंकी छिटपुट घटनाएं ही कर पाए हैं। कहा कि भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों को एअर स्ट्राइक कर उन्हें नष्ट कर दिया था। विरोध-प्रदर्शन में अधिवक्ता संजीवन यादव, मनीष सिंह, मनीष राय, ज्ञानप्रकाश राय, राजन पांडेय, उदयनाथ शर्मा, गणेश पाल, दिनेश ठाकुर, ओमपाल यादव और अशोक त्रिपाठी आदि शामिल रहे। अधिवक्ताओं ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ पुन सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी- दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघिन शर्मीली ने 4 बच्चों को दिया जन्म, खूबसूरत फोटो हो रही वायरल
भाजपा विधायक नीलकंठ तिवारी घायलों से मिलने पहुंचे
वहीं इस आतंकी हमले में काशी के अतुल मिश्रा और नेहा भी घायल हुई हैं। उनसे मिलने शहर दक्षिणी के भाजपा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी उनके घर पहुंचे और परिजनों से मिल उनका हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही विधायक ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके पहले रात में ही प्रशासनिक अफसर भी दंपति के आवास पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली। इसी दौरान घायल दंपति ने भी परिजनों को फोन कर बताया कि उनकी हालत ठीक है। दोनों ने परिजनों को पूरे घटना क्रम की जानकारी दी।