Lucknow News- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के चेयरमैन प्रदीप कुमार के विरुद्ध लखनऊ विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया से जुड़े छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया है। धरना-प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि परीक्षा की उच्च स्तर पर जांच करवाई जाए और उसके बाद फिर से परीक्षा करवाई जाए।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी- दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघिन शर्मीली ने 4 बच्चों को दिया जन्म, खूबसूरत फोटो हो रही वायरल
लखनऊ विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों व पदाधिकारियों ने प्रदीप कुमार जोशी के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया, कि प्रदीप कुमार अपने स्तर पर लापरवाही कर गए तभी नीट परीक्षा में धांधली हुई है। इसी धांधली के कारण परीक्षा देने वाले छात्रों के नम्बर कम आए हैं। वहीं पूरे के पूरे नम्बर पाने वाले छात्रों की संख्या चौकाने वाली है।
इस दौरान प्रदर्शनकारी एबीवीपी के छात्रों ने पैदल मार्च किया और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के विरुद्ध नारेबाजी की। एबीवीपी के पदाधिकारियों के अनुसार छात्रों का मानना है, कि ऐसा कैसे हो सकता है कि एक ही सेंटर के कई छात्रों को पूरे नम्बर मिल गए हैं। यह पहली बार ही है, जब 67 छात्रों को नीट की परीक्षा में पूरे के पूरे नम्बर मिले। एबीवीपी के विकास तिवारी ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से या तो पेपर लीक हुआ है या फिर परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग सेंटरों को पेपर पहुंचाया गया है।