Sports:- T-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया। न्यूयॉर्क में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 119 रन बनाए। जबकि पाकिस्तान की टीम 113 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे। जिन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए। बुमराह ने अपने स्पेल में 15 डॉट गेंद फेंकी। बुमराह को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला। वहीं भारतीय टीम की जीत में ऋषभ पंत का भी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 42 रन बनाने के साथ 3 बेहतरीन कैच पकड़े।
भारत ने ऋषभ पंत की 42 रनों की पारी के दम पर 19 ओवर में 119/10 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 113 रन ही बना सकी। वहीं जीत के लिए 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (13) को आउट कर टीम को सफलता दिलाई। इसके बाद उस्मान खान ने मोहम्माद रिजवान के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी को आगे बढाया। लेकिन वह भी अधिक समय तक नहीं टिक सके। उन्होंने भी महज 13 रनों की पारी खेली।
इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फखर जमान को आउट कर भारत को एक और सफलता दिलाई। इस सफलता के बाद भारत मैच में वापसी कर चुका था। लेकिन एक छोर से रिजवान पाकिस्तान की पारी को लगातार आगे बढ़ा रहे थे। उनको किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज से मदद नहीं मिली। बुमराह ने रिजवान का विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने न टिक सका। भारत ने इस मैच में 6 रनों से जीत दर्ज की।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या ने दो विकेट अपने नाम किए तो वहीं अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 12 के कुल स्कोर पर गंवा दिया। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कोहली को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ नहीं कर सके।
वह भी महज 13 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी के शिकार हो गए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अक्षर पटेल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने 30 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी निभाकर भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। हालांकि, नसीम शाह ने अक्षर को आउट कर इस बढ़ती साझेदारी को तोड़ दिया। जिसके बाद भारतीय टीम को एक बार फिर से दबाव में डाल दिया। अक्षर पटेल ने 20 रनों की पारी खेली।
अक्षर के आउट होने का बाद सूर्यकुमार यादव ने भारत के स्कोर में इजाफा किया। उन्होंने पंत के साथ मिलकर 22 गेंदों में 31 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद सूर्या (7) भी आउट हो कर पवेलियन लौट गए। अब सारा दारोमदार महज ऋषभ पर था। क्योंकि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या भी पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने कुछ न कर सके। पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पंत को आउट कर भारत को करारा झटका दिया। पंत ने अपनी 42 रनों की पारी के दौरान 6 चौके लगाए। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस राउफ ने 3-3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद आमिर ने 2 और शहीन शाह अफरीदी ने 1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें:- T-20 वर्ल्डकप 2024: कनाडा ने आयरलैंड को 12 रनों से हराया, पहली बार दिखा करिश्मा!