लखनऊ: रविवार को मोदी 3.0 सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। रविवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 72 सांसदों को केंद्रीय मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें से 11 मंत्री उत्तर प्रदेश से हैं। इस 11 मंत्रियों में से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं। वहीं, राजनाथ सिंह फिर से लखनऊ से सांसद चुने गए हैं।
यूपी कोटे के 11 मंत्री
यूपी कोटे से जो मंत्री बनाए गए हैं उनमें वाराणसी सांसद नरेंद्र मोदी, लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह, यूपी से राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी, राज्यसभा सांसद व आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, पीलीभीत से सांसद चुने गए जितिन प्रसाद, महराजगंज से सांसद पंकज चौधरी, मिर्जापुर सांसद व अपना दल एस प्रमुख अनुप्रिया पटेल, आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान का नाम शामिल है।
जातीय समीकरण का रखा गया पूरा ध्यान
मोदी 3.0 सरकार में यूपी से बनाए गए अगर मंत्रियों की बात करें, तो पूरी तरह से जातीय समीकरण को ध्यान में रख कर निर्णय लिया गया है। जिसमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, पंकज चौधरी (कुर्मी), ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं, बीएल वर्मा, कमलेश पासवान, एसपी सिंह बघेल एससी वर्ग से आते हैं। जबकि, सामान्य वर्ग से राजनाथ सिंह (क्षत्रिय), जितिन प्रसाद (ब्राह्मण) कीर्तिवर्धन सिंह (क्षत्रिय) का नाम शामिल है। इस प्रकार से यूपी से 4 मंत्री ओबीसी वर्ग से, तीन मंत्री एससी वर्ग और तीन मंत्री सामान्य वर्ग से मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ- कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले पर सीएम योगी ने जताया दुख
मोदी और राजनाथ सिंह जैसे कद्दवार नेता
मोदी मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निवर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी से ही आते हैं। इसके अलावा हरदीप सिंह पुरी भी यूपी से ही राज्यसभा के सदस्य हैं। स्वयं मोदी व राजनाथ सिंग और हरदीप सिंह पुरी की पहचान केंद्र में मजबूत नेता के तौर पर होती है। जिससे फायदा प्रदेशवासियों को मिलेगा।