Lucknow News- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में शिवखोड़ी गुफा के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए, उन्होंने लिखा कि मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में शिवखोड़ी गुफा के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस आंतकवादी हमला हुआ था, हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए। हादसे को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमले की निंदा की है। उन्होंने रविवार आधी रात को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दुखद है। मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है, कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को तत्काल स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर प्रदेश के घायलों के समुचित उपचार और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आतंकी हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है। असमय काल कवलित हुए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।
वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णों देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला बेहद कायरतापूर्ण एवं निंदनीय है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।