Meerut News- मेरठ की डिफेंस कॉलोनी में स्पोर्ट्स कारोबारी अनिल महाजन के घर से 70 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि नेपाल निवासी नौकर पर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस को जांच-पड़ताल के दौरान कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं।
यह भी पढ़ें– चुनाव संपन्न होते ही कांग्रेस और AAP में ठनी, आप नेता ने कहा- ‘कांग्रेस हमारे पार्टी की भ्रूण हत्या करना चाहती है!’
बताते चलें कि यूपी के मेरठ जिले में गंगानगर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी के अनिल महाजन की स्पोर्ट्स कंपनी है। उनके परिवार में पत्नी मंजू, पुत्र अर्पण, पुत्रवधू चांदनी और पौत्री अभ्याना हैं। कारोबारी का कहना है कि शुक्रवार को पत्नी मंजू के साथ दिल्ली में रिश्तेदार से मिलने गए थे। बेटा अर्पण फैक्ट्री में था। बहू चांदनी बेटी अभ्याना को लेकर पहले ही मायके चली गई थी। रात 11 बजे अनिल महाजन वापस आए तो घर का सामान इधर-उधर पड़ा मिला। बेड पर गहनों के खाली डिब्बे पड़े थे।
यह भी पढ़ें- यूपी में BJP के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक्शन में CM योगी, कैबिनेट की बुलाई बैठक, दिल्ली तक हलचल तेज!
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो पता चला कि नेपाल निवासी नौकर सम्राट उर्फ मिलन गहने चोरी करके ले गया है। अनिल महाजन ने 27 अप्रैल को ही उसे नौकरी पर रखा था। एसपी राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी के मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। आरोपी की गिऱफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रात में ही नेपाल के लिए रवाना कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।